ट्रिपल मर्डर: बहू ने की सास, ससुर और जेठ की हत्या, शवों का किया ये हाल
घर की छोटी बहु ने तीन हत्या की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Oct 2017 10:56 AM GMT
सोहना के ठाकुरवाड़ा में ट्रिपल मर्डर का केस सामने आया है जहां एक बहु ने अपने ससुर, सास और जेठ की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि परिवार की छोटी बहु ने नौकर और कुछ अन्य लोगों के साथ योजनाबद्ध तरीके से साजिश को अंजाम दिया।
परिवार में रिटायर्ड फौजी, उनकी पत्नी और दिव्यांग बेटे की हत्या छोटी बहु ने कर दी। तीनों लाशों को अलग-अलग जगह जलाया गया। एक शव को फिरोजपुर के नगीना गांव में जलाया गया। बाकी दो को राजस्थान के नौगाव में ले जाकर जलाने की कोशिश की गई।
इसे भी पढ़ें: मुंबई भगदड़: मौत के घाट उतर रही थी महिला, मदद के बजाय एक शख्स ने किया ये काम, तस्वीर वायरल
हत्या के बाद लाशों को टुकड़ों में काटा गया और फिर बोरी में भरकर गाड़ी में डाल दिया गया। नगीना गांव में शवों को जलता देखकर पुलिस को सूचना दी गई। राजस्थान पुलिस सोहना पहुंची और रिटायर्ड फौजी की बहु और नौकर को हिरासत में ले लिया।
क्यों की हत्या-
उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। जांच में ये बात सामने आई कि जमीन विवाद को लेकर ऐसा किया गया। सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड फौजी सतपाल के छोटे बेटे ने करीब 6 महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी गीता अपनी छोटी बेटी के साथ घर के ऊपरी हिस्से में रहती थी।
नौकर के साथ एक पड़ोसी और अन्य लोगों की मिलीभगत की बात सामने आ रही है। नगीना गांव के लोगों ने बताया कि काले रंग की गाड़ी से लोग आए थे। कार का पता करते-करते पुलिस शुक्रवार को सोहना पहुंची। कार गीता के पड़ोसी की है।
घर के तीन बाथरूम को सील कर दिया गया है। कार की डिग्गी में महिला की चप्पल मिली है और पहिए पर खून के निशान भी दिखे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story