Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मेवात में 9 करोड़ की कीमत की हीरोइन के साथ तीन नाइजेरियन गिरफ्तार

मेवात जिले की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बडी सफलता हासिल करते हुए तीन नाइजीरियन तस्करों को नौ करोड रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

मेवात में 9 करोड़ की कीमत की हीरोइन के साथ तीन नाइजेरियन गिरफ्तार
X

हरिभूमि न्यूज। नहूं। नशा तस्करों के खिलाफ मेवात पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है। सीआईए तावडू पुलिस ने 9 करोड़ की कीमत की हीरोइन पकड़ी है और इसके तीन नाइजीरियन तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं। हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस की पीठ थपथपाते हुए नशे के खिलाफ एक बडी सफलता बताया है और एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां ओर उनकी टीम प्रशंसा पत्र देने का ऐलान किया है।

हरियाणा पुलिस के एडीजीपी आरसी मिश्रा का कहना है कि अब यह जांच की जा रही है ये गिरोह हरियाणा में कहां कहां फैला हुआ है और इनके साथी कौन कौन हैं। उन्होंने कहा कि नाइजीरियन के अलावा एक स्थानीय नागरिक से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में ही बहुत सारे अहम सुराग पुलिस को मिले हैं जो नशा तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ अहम साबित होंगे।

और पढ़ें
Next Story