चोरों से परेशान रोहतक शहर, एक ही दिन में सामने आई चोरी की तीन घटनाएं
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तीन जगह पर लाखों रुपये की नगदी और सामान की चोरी कर ली गई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है। एक जगह आरोपित सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तीन जगह पर लाखों रुपये की नगदी और सामान की चोरी कर ली गई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है। एक जगह आरोपित सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है।
केस नम्बर एक-
पुलिस को दी शिकायत में कविता पाहवा निवासी दुर्गा कालोनी ने शिकायत दी कि संदीप मकडौली कलां का निवासी है। वह उनके घर में आया और मेरी बूढी सास से उसने पानी मांगा। जब वह पानी लेने चली गई तो पूजा की थाली में से 12 हजार कैश उठा कर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
केस नम्बर दो-
पुलिस को दी शिकायत में संजय पूनिया निवासी मकडौली खुर्द ने बताया कि उनकी बस स्टैंड के पास जनरल स्टोर शॉप है। 28 अक्टूबर को दोपहर वह कार में 53 हजार रुपये रखकर किसी काम से दुकान में आ गए। जब वह बाहर वापस गए तो रुपये नहीं मिले और कार का शीशा टूटा हुआ था। सीसीटीवी में एक युवक कैद हुआ है। जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
केस नम्बर तीन-
पुलिस को दी शिकायत में सुमित निवासी ईस्माइला ने बताया कि उसका नया बस अड्डा पर मिलन होटल है। जिसमें से सुबह मोबाइल फोन और 18 हजार कैश चोरी कर लिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App