पिहोवा से लापता तीनों बच्चे जम्मू के कटरा में मिले
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के उपमंडल पिहोवा से 29 अक्तूबर को लापता हुए तीनों बच्चे जम्मू के कटरा में मिलने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही बच्चों को लेने के लिए वीरवार को पुलिस व परिजन रवाना हो गए।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के उपमंडल पिहोवा से 29 अक्तूबर को लापता हुए तीनों बच्चे जम्मू के कटरा में मिलने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही बच्चों को लेने के लिए वीरवार को पुलिस व परिजन रवाना हो गए।
चरणजीत पुत्र विजय कुमार वासी चार मरला कॉलोनी ने थाना पिहोवा पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसका लड़का माहिर धवन उम्र 15 साल जो कि टैगोर स्कूल देवीगड पंजाब में 10वीं कक्षा में पड़ता है।
इसके साथ लक्ष्य वर्मा पुत्र ठाकुर दास वासी चार मरला कॉलोनी जो टैगोर बाल निकेतन स्कूल तिलक नगर पिहोवा में सातवीं कक्षा में पड़ता है व भविष्य पुत्र संजय तनेजा जो टैगोर स्कूल भारत नगर पेहवा में सातवीं कक्षा में पड़ता है तीनो बच्चे 29 अक्तूबर से लापता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App