Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आंधी-तूफान के अलर्ट पर हरियाणा में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने कहा- हमने तो नहीं जारी की कोई एडवाइजरी

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका जताते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।

आंधी-तूफान के अलर्ट पर हरियाणा में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने कहा- हमने तो नहीं जारी की कोई एडवाइजरी
X

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका जताते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।

खास बात यह है कि इस आदेश के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मौसम विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी तो जवाब हैरान करने वाला सामने आया। दरअसल मौसम विभाग ने जवाब में कहा कि सरकार को ऐसी कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई थी कि स्कूल को बंद कर दिए जाएं।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी स्टार प्रचारकों का हमला जारी, बोली सीएम योगी- जनता का जो पैसा लूटा गया

मौसम विभाग के (DDGM) देवेंद्र प्रधान का कहना है कि हरियाणा सरकार को स्कूल बंद करने के लिए कोई एडवाइजरी नहीं दी गई है। उनका कहना है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।

दरअसल भयंकर तूफान और बारिश की आशंकाओं के बीच हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। हरियाणा के करीब 350 प्राइवेट औ 575 सरकारी स्कूलों को 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
मौसम विभाग की जानकारी के बाद देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है। विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भी धूल भरी आंधी आने की आशंका है। इसका असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी देखने को मिलेगा।
इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों, केरल और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई है। जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी और असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।
विभाग ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के तमाम इलाकों में आंधी और तेज हवाओं का दौर जारी रहने के बावजूद राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, भीतरी महाराष्ट्र के सभी इलाकों और तेलंगाना, रायलसीमा तथा भीतरी उड़ीसा के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story