आंधी-तूफान के अलर्ट पर हरियाणा में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने कहा- हमने तो नहीं जारी की कोई एडवाइजरी
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका जताते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका जताते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।
खास बात यह है कि इस आदेश के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मौसम विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी तो जवाब हैरान करने वाला सामने आया। दरअसल मौसम विभाग ने जवाब में कहा कि सरकार को ऐसी कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई थी कि स्कूल को बंद कर दिए जाएं।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी स्टार प्रचारकों का हमला जारी, बोली सीएम योगी- जनता का जो पैसा लूटा गया
मौसम विभाग के (DDGM) देवेंद्र प्रधान का कहना है कि हरियाणा सरकार को स्कूल बंद करने के लिए कोई एडवाइजरी नहीं दी गई है। उनका कहना है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App