राम रहीम पर सवाल पूछते ही छलका सपना चौधरी का दर्द
सपना मीडिया से तब मुखातिब हुईं जब वो अपने केस के सिलसिले में चंडीगढ़ हाईकोर्ड पहुंची।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Sep 2017 1:55 PM GMT
बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी को लेकर डांसर सपना चौधरी ने बयान दिया है। सपना चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसी बाबा के रेप के मामले में पकड़े जाने से सभी बाबओं को ढोंगी कहना ठीक नहीं होता, सभी बाबा एक जैसे नहीं होते।
इसे भी पढ़ें: सियासी पारी भी खेलेंगे कमल हासन, अब नजर रजनीकांत पर टकी
सपना मीडिया से तब मुखातिब हुईं जब वो अपने केस के सिलसिले में चंडीगढ़ हाईकोर्ड पहुंची। दरअसल खांडसा के रहने वाले सतपाल तंवर ने सपना के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। तंवर के मुताबिक सपना द्वारा गाई गई रागिनी से एससी-एसटी वर्ग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
गौरतलब है कि सपना पर आरोप है कि उन्होंने ऐसी रागिनी पेश की जिससे जाति विशेष की भावनाओं पर ठेस पहुंची है। सपना ने याचिका में कहा कि यह रागिनी अलग-अलग लोक गायकों ने गाएं हैं और ये पिछले चार दशकों से गाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे टार्गेट किया जा रहा है और मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story