रयान स्कूल के सीओ अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की भ्ानक लगते ही रयान के सीओ बॉम्बे हाईकोर्ट पहु्ंच गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Sep 2017 9:28 AM GMT
रयान इंटरनेशनल स्कूल के सीओ ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अंग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। उनका पक्ष है कि इस पूरे मामले में वह खुद पीड़ित हैं। इसलिए वह पहले ही मामले में अंग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं।
इससे पहले पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। प्रद्युम्न के पिता वरुण ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
We had been interrogating Acting Principal since day before yesterday & she is in hospital now. Investigation underway: DCP South #Gurugram pic.twitter.com/1UJ10Kmvkz
— ANI (@ANI) September 11, 2017
उधर, पुलिस स्कूल के प्रिंसपल से नये सिरे से पूछताछ करने जा रही है। इस मामले में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट आते ही पुलिस ने एक के बाद एक कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद दो लोगों की गिरफ्तारी कि गई है।
#Visuals Pradyuman death case: Ryan International Group's northern zone head Francis Thomas&branch (Bhondsi) coordinator arrested last night pic.twitter.com/6QsXJTxvi0
— ANI (@ANI) September 11, 2017
इसके पहले दो स्कूल मैनेजमेंट के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि सोहना के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
जबकि दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रयान इंटरनेशल स्कूल पर सुरक्षा कारणों में चूक को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Delhi: Parents filed a complaint against Vasant Kunj branch of #RyanInternationalSchool citing several security lapses
— ANI (@ANI) September 11, 2017
बताया जा रहा है कि एसआईटी गठित होने के बाद से पुलिस के हांथ-पांव फूल रहे हैं। इसके चलते मामले पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
आशंका जताई जा रही थी कि ऐसा बच्चे के यौन शोषण में नाकामयाब होने की वजह से किया गया। मामले में स्कूल बस एक कंडक्टर ने सारा इल्जाम अपने सिर लिया था।
लेकिन मां का कहना है कि कंडक्टर ने बच्चे को नहीं मारा। इसी मामले में कार्रवाई चल रही है।
उधर, बच्चे की मौत बाद इलाके में लगातार प्रदर्शन चल रहा है। बीती रात प्रदर्शनकारी अभिभावकों पर लाठीचार्ज करने वाले सोहना थाने के एसएचओ निलंबित कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story