सीबीआई ने कल तक जांच शुरू नहीं की तो सुप्रीम कोर्ट जाएगा प्रद्युमन का परिवार
रयान स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युमन की गला रेत के हत्या कर दी गई थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Sep 2017 3:04 PM GMT
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युमन की हत्या का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा सरकार इस मामले में सीबीआई जांच का ऐलान कर चुकी है, लेकिन अभी तक जांच नहीं शुरू हो पाई है। अब प्रद्युमन के परिवार ने एक तरह से अल्टीमेटम तक दे डाला है।
If CBI does not start probe in #PradyumanMurderCase within today or tomorrow, will go to SC on Monday: Sushil Tekriwal, family's lawyer pic.twitter.com/JzUpjUr5qi
— ANI (@ANI) September 22, 2017
प्रद्युमन के परिवार के वकील सुनील टेकरीवाल के मुताबिक अगर सीबीआई ने आज या कल में जांच शुरू नहीं की तो इसके लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। बता दें कि इस मामले में रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story