रयान स्कूल मामले पर बना दी है कमेटी, सात दिन में दाखिल करेंगे चार्जशीट: कमिश्नर
पुलिस ने देर रात हत्या के आरोप में रायन इंटरनेशनल स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुग्राम के 'रायन इंटरनेशनल स्कूल' में शुक्रवार को हुई दूसरी कक्षा के छात्र की हत्या के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग की है।
हरियाणा पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सात दिन में चार्ज शीट दाखिल करेंगे, तीन सदसियों की कमेटी गठित की गई है और सिक्युरिटी की मान्यता भी रद्द कर दी गई है।
Involvement of bus conductor is confirmed if someone else is found involved, action will be taken against them: #Gurgaon Police Commissioner pic.twitter.com/q13KX0ZMZe
— ANI (@ANI) September 9, 2017
Suspended Principal.Took action against security agency of the school. Special Committee probing case: Gurugram DCP #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/OD15XWT2cO
— ANI (@ANI) September 9, 2017
वहीँ सीबीएसई ने गुरूग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। और घटना पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल से दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के पास नैशनल हाई-वे को जाम कर दिया। वहीं, मृत छात्र के पिता वरुण ठाकुर अपनी मांग को लेकर अपने वकीलों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर का शव स्कूल शुरू होने के महज 15 मिनट बाद शौचालय में मिला। शव के पास से चाकू भी बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें: बस कंडक्टर ने कबूला जुर्म- कहा- स्कूल में बच्चे के साथ कुकर्म के बाद की हत्या!
पुलिस ने देर शाम हत्या के आरोप में स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक कुमार (42) ने हत्या से पहले बच्चे से कुकर्म की कोशिश की थी।
घामड़ौज निवासी अशोक ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने बच्चे का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया था, जब बच्चे ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मार डाला।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त पिछले करीब 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था। आरोपी शौचालय का इस्तेमाल करने गया था, यहीं उसने बच्चे को देखा था। आरोपी के पास पहले से ही चाकू था।
आगे की स्लिड्स में जानिए पूरा केस...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App