17 दिन बाद खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल, डरे-सहमे पहुंचे बच्चे
प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद 17 दिनों से बंद था स्कूल।

8 सितंबर को 7 वर्षीय मासूम छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड के 17 दिन बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर से आज खुल गया है।
स्कूल खुलते ही बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया। लेकिन आज भी बच्चों के मन में खौफ अभी भी बना हुआ है। हालांकि स्कूल में सुरक्षा को लेकर अभिभावक अब भी चिंता में हैं।
#Gurugram: #RyanInternationalSchool Bhondsi reopens today #PradyumanMurderCase #Haryana pic.twitter.com/fQNJNCbuWS
— ANI (@ANI) September 25, 2017
डरे-सहमे स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चेः-
आपको बता दें कि स्कूल पहुंच रहे बच्चे अब भी डरे-सहमे दिख रहे है। उनके दिलो-दिमाग पर प्रद्युम्न की हत्या का खौफ अभी भी बना हुआ है। बच्चे वॉश रूम भी जाने से डर रहे हैं।
वहीं कई स्टूडेंट के माता-पिता का कहना है कि पिछले 17 दिनों से स्कूल बंद था जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई को भी बहूत नुकसान पहुंचा है। उनका कहना था कि अपने बच्चे को स्कूल भेजने में डर लग रहा है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसीलिए उन्हें किसी तरह भेजा है।
Children are in fear, just asking one question-do we go to the toilet, or go to drink water? They say they won't go: Father of a student pic.twitter.com/gGFC2vflHh
— ANI (@ANI) September 25, 2017
सीबीआई ने केस दर्ज कर शुरू किया जांचः-
सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्याकांड केस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सीबीआई की टीम हत्या के आरोपी अशोक और माली हरपाल को लेकर स्कूल के अंदर ले जाकर पूछताछ भी की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App