रयान स्कूल केसः फिर से खुल गया गुरुग्राम का रायन इंटरनेशनल स्कूल, प्रद्युम्न के पिता ने जताई आपत्ति
गुरुग्राम का रायन इंटरनेशनल स्कूल प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद आज फिर से खुल गया है। हालांकि पहले दिन छात्रों की तादाद कम ही देखने को मिली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Sep 2017 9:34 AM GMT
गुरुग्राम का रायन इंटरनेशनल स्कूल प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद आज फिर से खुल गया है। हालांकि पहले दिन छात्रों की तादाद कम ही देखने को मिली। इस बीच प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर ने जांच पूरी होने से पहले स्कूल खुलने पर आपत्ति जताई है।
Gurugram: #RyanInternationalSchool reopens for students for the first time after the murder of 7-year-old #Pradyuman inside school premises. pic.twitter.com/nG5y1OoYkR
— ANI (@ANI) September 18, 2017
सुरक्षा के बीच खुला स्कूल
रायन इंटरनेशनल स्कूल आज पुलिस सुरक्षा के बीच खोला गया है। आज सभी छात्र स्कूल में नहीं आए, इसकी वजह अभिभावकों की चिंता भी बताई जा रही है। जो छात्र स्कूल में आए हैं, उन्हें उनके पैरेंट्स ही छोड़ने आए।
प्रद्युम्न के पिता के सवाल
प्रद्युम्न के पिता ने तो इतनी जल्दी स्कूल खुलने पर ही सवाल उठा दिए हैं। उनका कहना है कि इस मामले में निर्णायक जांच पूरी होने तक स्कूल को खोलना सही नहीं है। कुछ अभिभावकों ने भी कहा है कि स्कूल को तभी खोलना चाहिए, जब इसकी खामियों को दूर कर लिया जाए।
From now we'll have fear in our minds till our kids would reach home. #RyanInternationalSchool should look after safety: Parent of a student pic.twitter.com/B2lNTSnzUG
— ANI (@ANI) September 18, 2017
सुरक्षा मानकों पर उतरे स्कूल
एक छात्र के पिता का कहना है कि स्कूल के स्टाफ के बैकग्राउंड की विस्तार से जांच होनी चाहिए। शिक्षित स्टाफ को ही स्कूल में भर्ती किया जाए। इसके अलावा स्कूल भी सुरक्षा मानकों पर खरा उतरना चाहिए।
सीबीआई के हवाले जांच
बता दें रायन इंटरनेशनल स्कूल छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद बंद कर दिया गया था। हरियाणा पुलिस की जांच के बाद अब यह मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। मामले में स्कूल बस का कंडक्टर अशोक मुख्य आरोपी है। शक की सूई अन्य लोगों पर भी जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story