रोहतक रैली: चार साल पहले सोनीपत में पीएम मोदी का ये भाषण आज भी है खूब चर्चा में
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर पर हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव प्रचार की शुरुआत आज रोहतक से पीएम मोदी की रैली से शुरू हो रहा है। रैली के दौरानी पीएम मोदी यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लेकिन हरियाणा के सोनीपत में 5 नवंबर 2015 को दिए पीएम के भाषण को आज भी याद किया जाता है।

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर पर हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव प्रचार की शुरुआत आज रोहतक से पीएम मोदी की रैली से शुरू हो रहा है। रैली के दौरानी पीएम मोदी यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लेकिन हरियाणा के सोनीपत में 5 नवंबर 2015 को दिए पीएम के भाषण को आज भी याद किया जाता है।
इस दौरान राज्यपाल से लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे। पीएम ने यहां राई में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया था और एक जनसभा को संबोधित किया था। कुंडली-मानेसर-पलवल (एक्सप्रेस वे) की आधारशिला रखी। इससे पहले सीएम ने रैली की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था।
यहां देखें पीएम मोदी का ये यादगार भाषण -
ये रैली इसलिए भी खास थी क्योंकि पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता को बड़ा तोहफा दिया था। सोनीपत के राई में 13 हजार करोड़ परियोजना की आधारशिला रखी गई। केजीपी, केएमपी और पानीपत तक एनएच वन को 12 लेन का बनाने की योजना थी।
यह रैली राई के राजीव गांधी एजूकेशन सिटी के 40 एकड़ मैदान में की गई थी। इसमें पीएम मोदी ने 10 फीट ऊंचे मंच से बटन दवाकर परियोजना का शिलान्यास किया था। वहीं रैली में शामिल होने के लिए 30 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।