हरियाणा : दुकानदार से लूट का प्रयास विफल, दो हवाई फायर कर बदमाश फरार
दो अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार की स्कूटी को रुकवा लिया और पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से सारी नकदी उनके हवाले करने की धमकी दी।

कस्बा कलानौर के वार्ड नंबर 3 स्थित एक गली में मंगलवार की देर रात दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तोल के गबल पर एक दुकानदार से लूटपाट करने की कोशिश की लेकिन लोगों की आवाजाही और शोर-शराबे के कारण बदमाश इस घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके।
हालांकि बदमाशोें द्वारा दो हवाई फायर करने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कलानौर के वार्ड नंबर 3 निवासी रामप्रकाश का कस्बे के मुख्य बाजार में जनरल स्टोर है।
प्रतिदिन की तरह मंगलवार देर शाम को वह अपनी दुकान बढ़ा कर अपनी पुत्रवधू के साथ पर स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान गली में दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रुकवा लिया और उन्हें पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से सारी नकदी उनके हवाले करने की धमकी दी।
इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने दो हवाई फायर किए इस घटना का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गए। इसी दौरान दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार रामप्रकाश की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App