सड़क हादसा : अंबाला में फैक्ट्री मालिक के बेटे समेत चार की मौत
अंबाला शहर में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुल से टकराई कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी जिससे ये बड़ा हादसा हुआ।

अंबाला शहर में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सेंट्रल जेल के पास स्थित पुल पर हुआ, जब लुधियाना की एक पेंट फैक्ट्री के मालिक का बेटा अपने तीन साथियों के साथ लुधियाना से देहरादून जा रहा था।
अचानक इनकी कार पुल के डिवाइडर टकरा गई और इससे पहले कि संभल पाते, पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टकराव की आवाज सुनकर बलदेव नगर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों के शवों को सिविल अस्पताल अंबाला शहर डेड हाउस में रखवा दिया गया है,
वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मरने वालों में दीपक बंसल उर्फ लक्की (29) निवासी लुधियाना, अरविंद (30) निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश, संजय (17) उन्नाव, उत्तर प्रदेश तथा अंशुल (18) निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App