Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बेहतर लिंगानुपात के लिए रिठाल फोगाट को मिला प्रथम पुरस्कार, स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित

रोहतक जिले के रिठाल फौगाट को रोहतक में लिंगानुपात में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ व प्रथम स्थान मिलने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रिठाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया।

उत्तराखंड : पिछले 4 साल में बढ़ा प्रदेश का लिंगानुपात, कुछ जिले काफी आगे तो कुछ स्थिर
X
Uttarakhand Include In Top 5 State For Birth Sex Ratio

रोहतक जिले के रिठाल फौगाट को रोहतक में लिंगानुपात में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ व प्रथम स्थान मिलने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रिठाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिले के पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांव में सबसे अच्छा लिंगानुपात गांव रिठाल फौगाट का रहा। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को बेस्ट विलेज (सर्वश्रेष्ठ गांव) को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया ।

तथा रिठाल फौगाट के स्कूल में पढ़ी हुई मैट्रिक (वर्ष 2017-2018) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान (हरियाणा बोर्ड स्कूल एजुकेशन) प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्ससाहन राशि के तौर पर प्रथम स्थान पर रही नेहा को 75 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर शिवानी को 45 हजार रुपये तथा तृतीय पर तनु को 30 हजार रुपये का चेक व प्रंशसा पत्र दिये गये। इस राशि को लड़कियों तथा उनकी माता के सांझा खाते में जमा करवाने के लिये सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला द्वारा चेक वितरण किये गये।

स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें बच्चों की जांच एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। इसके इलावा सीएचसी, पीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, स्कूल के प्रधानाचार्या, मुख्याध्यापक, आशा समन्वयक, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरूदत्त शर्मा, पीसी एंड पीएनडीटी डॉ. संजीव मलिक प्रभारी, नोडल अधिकारी पीसी एंड पीएनडीटी डॉ. विकास सैनी, सुरेश भारद्वाज, ललिता, जगजीत, डॉ. दवेंद्र कुमार, विजय कुमार, सरपंच, स्कूल के प्रधानाचार्या सुंदर लाल कौशिक, मुख्याध्यापक धर्मवीर सैनी, राज प्रकाश, संदीप कुमार, रेणू मलिक, दमयंती, सविता, सुनीता, रितु दहिया, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story