रेवाड़ी: शशि बाला को बनाया जिला प्रमुख, राव इंद्रजीत सिंह का जताया आभार
रेवाड़ी की जिला प्रमुख शशि बाला बन गई हैं। शशि बाला ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त करती हूं। रेवाड़ी के विकास के लिए तेज गति से विकास में कार्य करेंगे।

रेवाड़ी : शशि बाला को जिला प्रमुख के लिए नियुक्त किया गया है। जहां इस समारोह में 18 जिला पार्षदों में से चार लोग मौजूद नहीं थें। जिला प्रमुख बनने के बाद शशि बाला ने कहा कि इस पदभार के लिए मैं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त करता हुं। पदभार संभालने के बाद जिले के लिए तेज गति से विकास में कार्य करेंगे। साथ ही जनता की परेशानियों को हर पहल पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
रेवाड़ी: शशि बाला को बनाया जिला प्रमुख, राव इंद्रजीत सिंह का जताया आभार pic.twitter.com/AVjvqyR2Cv
— pinky (@PinkyPs78222) January 29, 2020
आपको बता दें कि 24 दिसंबर 2019 को मंजू बाला ने जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसपर उन्होनें कहा था कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का इशारा है कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं। हम तो राव इंद्रजीत के इशारे पर चलने वाले लोग है।
हमारा जो भी राजनीतिक करियर यहां रहा है, आगे भी ऐसा ही रहेगा। इसके लिए राव साहब का मार्गदर्शन हमारे लिए काफी जरूरी है। उनका काफी सहयोग और मागदर्शन रहा है और आगे भी हम उनके दिखाए हुए रास्ते के आधार पर ही चलेगें। हमारी उनसे राजनीतिक कार्य और लगाव दोनों अलग-अलग है।