Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पैरोल पर बाहर आए फौजी ने अपनी पत्नी को पीटकर मार डाला, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

रोहतक से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। शहर के रामगोपाल कॉलोनी में एक पूर्व फौजी ने पहले अपनी पत्नी को पीट पीटकर मार डाला उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पैरोल पर बाहर आए फौजी ने अपनी पत्नी को पीटकर मार डाला, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या
X
Retired Army man hanged himself after killing his wife in rohtak

रोहतक से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। शहर के रामगोपाल कॉलोनी में एक पूर्व फौजी ने पहले अपनी पत्नी को पीट पीटकर मार डाला उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

राम गोपाल कॉलोनी में रहने वाले पूर्व फौजी समुंदर सिंह हुड्डा हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था, इसी महीने की 2 तारीख को वह पैरोल पर बाहर आया था तभी से वह पत्नी के साथ कॉलोनी में रह रहा था। सोमवार सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मकान के ऊपरी हिस्से में हर रहे लोगों ने जाकर देखा।

वहां पूर्व फौजी की पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी थी व फौजी की लाश फंदे पर लटक रही थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इन्कम टेक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत बेटे बॉक्सर विकास ने पिता के खिलाफ मां की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया।

बेटे ने आरोप लगाया कि पिता ने पहले मां को लाठी लंडों से पीटकर मार दिया उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। बेटे विकास ने बताया कि उसका पिता तीन दिन पहले की अपने भाईयों से मिलकर जसिया से यहां आया था।

बता दें कि पूर्व फौजी समुंदर लाल हुड्डा दो साल की भतीजी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहा है। साल 2002 में उसने अपने ही भाई को निशाने पर लेकर गोली चलाई जो जाकर 2 साल की भतीजी को लग गई। जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story