Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राव इंद्रजीत सिंह ने अजय सिंह यादव को दी धमकी, सरकार में होते तो भेज देते जेल

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने के सवाल पर कहा कि अगर वे हरियाणा की राजनीति में होते तो अजय को जेल भिजवा देते।

राव इंद्रजीत सिंह ने अजय सिंह यादव को दी धमकी, सरकार में होते तो भेज देते जेल
X
राव इंद्रजीत सिंह ने अजय सिंह यादव को दी धमकी

इंद्रजीत ने पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर बयान दिया है। जिसे लेकर वे सुर्खियों में आ गए हैं। इंद्रजीत का कहना है कि अगर वो प्रदेश सरकार में होते तो वे अजय सिंह को जेल भेज देते।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर धर्मात्मा किस्म के इंसान हैं। शायद इसी वजह से अजय पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इंद्रजीत ने यह भी बताया कि मामले की जांच करना आयकर विभाग का काम है।

इंद्रजीत ने आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैला रहा है। इस बिल से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि यह बिल दूसरे देशों से आ रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का बिल है। यह पुस्कार उन्हें वाराणसी में मिला था।


और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story