रोहतक में लेनदेन से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, केस दर्ज
रोहतक के शिवाजी कालोनी में लेनदेन से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने ब्याज पर रुपये लेकर नहीं लौटाने वाले कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

रोहतक के शिवाजी कालोनी में लेनदेन से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने ब्याज पर रुपये लेकर नहीं लौटाने वाले कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता तरूण शर्मा ने बताया कि उसके पिता सुनील दत्त लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। उन्होंने अपने भाई मुकेश शर्मा को अपने जानने वाले सतप्रकाश निवासी सेक्टर-2 से 3 लाख 50 हजार रुपए दिलवाए थे।
इसी तरह से सरदार मान सिंह जुनेजा निवासी हनुमान कॉलोनी को 8 लाख रुपये, मामा महेंद्रपाल व सतीश शर्मा से ब्याज पर दिलवाए थे। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले मंगत टक्कर निवासी तिकोना पार्क शिवाजी कॉलोनी को एक लाख 75 हजार रुपये अपने पास से ब्याज पर दिए थे। इसके अलावा प्रेम कुमार टैंट हाऊस वाला झज्जर रोड को एक लाख नकद व 40 हजार रुपये का कपड़ा उधार दिया था।
इसके अलावा रामकुमार निवासी प्रमोद ट्रेडिंग कंपनी के पीछे बंद गली में घनीपुरा को 3 लाख 50 हजार रुपये दिल्ली करोल निवासी मामा संजय सेठ से ब्याज पर दिलवाए थे। इसके अलावा श्रवण कौशिक निवासी शिवाजी कॉलोनी को रामकुमार से कुछ रुपये दिलवाए गए थे। इसकी एवज में अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेज श्रवण ने रामकुमार के पास रखे हुए थे।
लेकिन श्रवण अब रुपये देने में आनाकानी कर रहा था। इसके अलावा रामकुमार के कहने पर सुनील दत्त ने खुद भी श्रवण को करीब एक लाख रुपये उधार दिए थे। लेकिन यह सभी लोग अब रुपये वापस नहीं कर रहे थे, जिस कारण सुनील दत्त काफी परेशान चल रहे थे। सोमवार दोपहर को उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उन्हें पीजीआई ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App