प्रॉपर्टी डीलर की डंडो से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार
फरीदाबाद में अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को डंडो से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

फरीदाबाद के गांव चंदावली आईएमटी के पास अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या से नाराज परिजन ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि आईएमटी के पास एक शख्स की लाश पड़ी हैं और उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। इसके तुरंत बाद उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
जांच के दौरान मृतक की पहचान संदीप निवासी गांव सोतई बल्लभगढ़ के रूप में की गई। उनहोंने बताया कि संदीप प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। मंगलवार सुबह अपने घर से निकला था और घटना स्थल पर अज्ञात बदमाश ने उसे डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मौके से पुलिस ने एक सेंट्रो कार बरामद की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App