रयान मर्डर केस: एसआईटी ने रेयान स्कूल के स्टाफ से की पूछताछ शुरू
गुरुग्राम में रेयान स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

हरियाणा के गुरुग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक बच्चे की हत्या के बाद राजनीति शुरू हो चुकी है। तो वहीं स्कूल के बाहर हिंसा की खबरे भी आ रही हैं। बता दें कि स्कूल के बाहर हिंसा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
Want to request all parents who are supporting us that please do not get involved in violence: Varun Thakur, father of victim #Gurugram pic.twitter.com/c4aK5QkNZ8
— ANI (@ANI) September 10, 2017
जिसके बाद प्रद्युम्न के पिता ने सामने आकर अपील की है। पिता ने स्कूल के बाहर हुई हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा में अभिभावक शामिल ना हों। प्रद्युम्न की हत्या से अभिभावकों में बेहस गुस्सा दिख रहा है।
Police is doing its job, request a parallel CBI inquiry so that every detail related to the case is revealed: Varun Thakur #Gurugram pic.twitter.com/09UwbgO4bG
— ANI (@ANI) September 10, 2017
रविवार स्कूल के बाहर ही एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उन्होंने शराब के ठेके पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते उसने आग लगा दी। वहीँ पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के तगबा लाठीचार्ज किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App