बाबा की हनी पुलिस हिरासत में, राम रहीम के खोले ये अहम राज
हनीप्रीत डेरे से ब्रीफकेस, बैग, लैपटॉप, मोबाइल और डायरी लेकर गायब हुई थी।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा 38 दिनों कि मशक्कत के बाद आखिर पुलिस कि हिरासत में पहुंच गई।
हनीप्रीत के सरेंडर के बाद मोहाली पुलिस ने हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस को सौंप दिया है। हनीप्रीत के साथ पुलिस ने एक और महिला को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस आज हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी। हालांकि हरियाणा पुलिस भी हनीप्रीत की रिमांड की मांग कर रही है।
हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े राज का खुलासा हुआ है।
बताया जाता है कि 25 अगस्त को हनीप्रीत डेरे के सिरसा हेडक्वार्टर पहुंची थीं। वहां से वह ब्रीफकेस, बैग, लैपटॉप, मोबाइल और डायरी लेकर गायब हुई थी।
राम रहीम के लैपटॉप, मोबाइल और डायरी में कई बड़े लोगों के फोन नंबर, रुपयों के लेन-देन की डिटेल और नेताओं से मीटिंग और फंड की जानकारी है।
इन तथ्यों के बारे में पुलिस कर रही है पूछताछ
* पंचकूला में दंगे और आगजनी के लिए साजिश में उसके अलावा ओर कितने लोग शामिल थे।
* दंगों के लिए पैसे कहां से आए।
* 25 अगस्त को हनी कहां रुकी और 38 दिनों तक कहां रही।
* हनी मीडिया तक कैसे पहुंची।
* डेरे में मिले कंकालों बारे में जानकारी जुटाएंगे।
* साधुओं को नपुंसक बनाने के बारे में पूछताछ की जाएगी।
* डेरे से मोबाइल एवं सामान गायब होने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App