पुलिस ने पशुतस्करों से मुक्त करवाए 42 मवेशी, दो तस्करों पर मुकदमा दर्ज
यमुनानगर के गांव औरंगाबाद के नजदीक से मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के लिए यूपी लेकर जा रहे पशुतस्करों से पुलिस ने 20 भैंसों, 19 कटड़े व तीन कटडियां मुक्त करवाई।

यमुनानगर के गांव औरंगाबाद के नजदीक से मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के लिए यूपी लेकर जा रहे पशुतस्करों से पुलिस ने 20 भैंसों, 19 कटड़े व तीन कटडियां मुक्त करवाई। पुलिस ने मौके से दो पशुतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर यमुनानगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर औरंगाबाद के रास्ते से वध के लिए यूपी लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने एक ट्रक आता दिखाई दिया।
पुलिस ने जब ट्रक को रोककर चैक किया तो उसमे 42 मवेशी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने मवेशियों को मुक्त करवाकर मौके से दो आरोपित पशुतस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के गांव बहादूरपुर नगर निवासी बिलाल तथा नकुड निवासी सरफराज के नाम से हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App