तालाब में डाला जहरीला पदार्थ, बड़ी संख्या में मछलियां मरी
पीडि़त व्यक्ति के अनुसार तालाब में जहरीला पदार्थ डालने के बाद मछलियों की मृत्यु हो गई। सदर थाना गोहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाण के गोहना के गांव बीधल में एक व्यक्ति ठेके पर तालाब लेकर मछलीपालन का काम करता है। व्यक्ति ने गांव के ही चार युवकों सहित आठ व्यक्तियों पर तालाब में जहरीला पदार्थ डालने का आरोप लगाया है।
पीडि़त व्यक्ति के अनुसार तालाब में जहरीला पदार्थ डालने के बाद मछलियों की मृत्यु हो गई। सदर थाना गोहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बीधल निवासी जगबीर ने बताया कि उसने गांव में पंचायती तालाब को मछलीलान के लिए ले रखा है। तालाब को उसने बोली बोली पर छुड़वाया था।
जगबीर ने बताया कि 11 अक्तूबर की शाम को गांव बीधल निवासी जरुण, मोनू, सोनू, आशीष सहित अन्य चार व्यक्तियों ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया। जहरीला पदार्थ डालने से तालाब में मछलियों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने जगबीर के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App