व्यक्ति को नशीला पदार्थ सुंघाकर चुराई 18 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल
यमुनानगर शहर के पेपर मिल के नजदीक एक व्यक्ति को दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी जेब से 18 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया।

यमुनानगर शहर के पेपर मिल के नजदीक एक व्यक्ति को दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी जेब से 18 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव तिगरा निवासी 62 वर्षीय उदय सिंह ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यमुनानगर किसी काम से आया था। जब वह पेपर मिल के नजदीक पहुंचा तो वहां पर उसे दो युवक मिले।
आरोपितों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेसुध हो गया। इस दौरान आरोपितों ने उसकी जेब से 18 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया।
जब उसे होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ा था और उसकी जेब से पैसे व मोबाइल गायब था। उसने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App