संदिग्ध हालत में मृत मिला व्यक्ति, पुलिस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक गांव पांजूपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (62) पिछले कुछ दिन से गांव की धर्मशाला में रह रहा था। देर शाम वह रोज की तरह खाना आदि खाने के बाद धर्मशाला में सो गया था।

यमुनानगर (Yamunanagar) के पांजूपुर में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में गांव की धर्मशाला में मृत मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक गांव पांजूपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (62) पिछले कुछ दिन से गांव की धर्मशाला में रह रहा था। देर शाम वह रोज की तरह खाना आदि खाने के बाद धर्मशाला में सो गया था। रविवार सुबह किसी ने सुरेंद्र सिंह के परिजनों को उसके धर्मशाला में मृत पड़ा होने की दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच में मौत के कारणों का पता चलने के बाद जो कार्रवाई बनेगी की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App