पानीपत फिल्म के विरोध में जाट समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
पानीपत फिल्म के विरोध में सोमवार को जाट समाज के लोगों ने सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

पानीपत फिल्म के विरोध में सोमवार को जाट समाज के लोगों ने सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
सोमवार सुबह जाट समाज के लोग जाट धर्मशाला कपालमोचन में इकट्ठे हुए। जिसकी अध्यक्षता जगीर सिंह ने की। जिसके बाद समाज के लोग सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने रिलीज होने वाली पानीपत फिल्म के विरोध प्रदर्शन किया।
जाट सभा के पदाधिकारी जगीर सिंह व जरनैल सिंह ने बताया कि हाल में ही रिलीज होने वाली फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के बारे में गलत तथ्य दिखाकर उनके उच्च चरित्र व सम्मान को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है।
फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल बहुत ही अच्छ स्वभाव के थे। मगर फिल्म में उसके चरित्र को बहुत ही गलत ढ़ंग से दिखाया गया है। जिससे जाट समाज के साथ पूरे उत्तर भारत के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने मांग की है कि सरकार तुरंत प्रभाव से फिल्म पानीपत दिखाने पर प्रतिबंध लगाए और फिल्म निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मौके पर अमरजीत सिंह, प्रदीप व जगमाल आदि मौजूद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App