Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने अटैच किए 14 औद्योगिक प्लाट

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हुड्डा पर शिकंजा कसते हुए पंचकूला के औद्योगिक प्लाट आवंटन मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी 14 प्लाटों को अटैच कर दिया है, जो हुड्डा सरकार के समय आवंटित हुए थे।

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने अटैच किए 14 औद्योगिक प्लाट
X

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हुड्डा पर शिकंजा कसते हुए पंचकूला के औद्योगिक प्लाट आवंटन मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी 14 प्लाटों को अटैच कर दिया है, जो हुड्डा सरकार के समय आवंटित हुए थे।

हुड्डा ने ये 14 प्लाट अपने संबंधियों, जान पहचान के लोगों तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को आवंटित किए थे। 30 करोड़ 34 लाख रुपये कीमत के यह औद्योगिक प्लाट मनी लांड्रिंग मामले में अटैच किए गए हैं।

ED ने अपने ट्वीटर हैंडल पर औद्योगिक प्लाट अटैच करने की पुष्टि की है। ED ने यह कार्रवाई तब की जब हुड्डा हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के लिए सोनिया गांधी के पास मिलने गए हुए थे। बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने पंचकूला में औद्योगिक प्लाट जनवरी 2011 में अलॉट किए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते साल 2011 में यह प्लॉट उनके करीबियों को नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किए गए। ईडी के मुताबिक उस वक्त संपत्ति के बाजार मूल्यों से काफी कम दाम पर प्लॉट दिए गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story