Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंचायत के फैसले के बाद आए सास-ससुर के अच्छे दिन, जिसने भी सुना किया वाह-वाह

पिछले कुछ सालों से समाज ने बदलाव की ऐसी करवट ली है कि काफी कुछ एकदम बदल गया है। बदलाव के इस दौर में न सिर्फ चीजें बदली बल्कि रिश्तें भी पहले से ज्यादा कमजोर होते गए। खासकर सास-बहु के रिश्तों का तो एकदम स्वरूप ही बदल गया।

पंचायत के फैसले के बाद आए सास-ससुर के अच्छे दिन, जिसने भी सुना किया वाह-वाह
X

पिछले कुछ सालों से समाज ने बदलाव की ऐसी करवट ली है कि काफी कुछ एकदम बदल गया है। बदलाव के इस दौर में न सिर्फ चीजें बदली बल्कि रिश्तें भी पहले से ज्यादा कमजोर होते गए। खासकर सास-बहु के रिश्तों का तो एकदम स्वरूप ही बदल गया।

टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों में कभी सास तो कभी बहु को अपराधी जैसा दिखाया जाता रहा है। इसका असर समाज पर भी पड़ा। और तमाम ऐसे मामले सामने आए जिसमें बहुओं ने अपनी सास को खूब परेशान किया। न सिर्फ परेशान बल्कि मारपीट करके घर से बाहर भी निकाल दिया।


हरियाणा (Haryana) के एक गांव ने भी ऐसी तमाम घटनाएं देखी, और इससे उनके अन्दर एक बदलाव करने का खयाल आया। उन्होंने इस खयाल को सिर्फ दिल में ही नहीं रखा बल्कि उसे गांव की चौपाल तक लेकर आए और लोगों के सामने उसे रखा।

हरियाणा के हिसार जिले (District Hisar) के हंसी सब डिविजन के तहत आने वाले जग्गा बर्रा गांव में सास-बहु के रिश्तों के बीच अब इनाम घोषित किया गया है। इसी 15 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत अपनी सास की सबसे ज्यादा सेवा करने वाली बहु को 5100 का इनाम दिया जाएगा।

इस अभियान में खासकर नई नवेली बहुओं को जोड़ा गया है। इस अभियान को शुरू करने वाली गांव की सरपंच कमलेश रानी का मानना है कि इससे गांव की बहुए सास-ससुर की सेवा को लेकर प्रेरित होगीं और गांव की सबसे आदर्श बहू बनना चाहेंगी।


गांव की पंचायत (Gram Panchayat) द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के बाद लोगों को लगेगा कि इस गांव में साक्षरता दर कम होगी। पर ऐसा नहीं है। शहर के नजदीक होने के कारण इस गांव में शिक्षा का स्तर काफी बेहतर है। न सिर्फ गांव के लड़के बल्कि हर घर की लड़कियां भी स्कूल जाती हैं।

इस गांव में सैनी और गुर्जर वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां कानून पंचायत की दीवार के बाहर ही खड़ा नजर आता है। गांव से जुड़े ज्यादातर मामले पंचायत में ही निपटा लिए जाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story