हिन्दू बनकर मंदिर में रह रहा था पाकिस्तानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उसने भारत का आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बनवा रखा है।

हरियाणा के झज्जर से पुलिस ने पहचान बदल कर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिया गया संदिग्ध, झज्जर के बहादुरगढ़ इलाके में एक मंदिर में रह रहा था। उसने भारत का आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बनवा रखा है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसिंयां संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही हैं।
Haryana: Pakistani national living with 'Indian identity' arrested, interrogation underway
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2017
Read @ANI_news report-> https://t.co/0fCKS4Jpkd pic.twitter.com/UtCrxiW5Hd
वर्ष 2013 से ही यहां पर रासराज के नाम से रह रहा युवक, पाकिस्तान के लरकाना की हिन्दू कॉलोनी का निवासी है। संदिग्ध के पास से भारतीय गणराज्य का वीजा स्टैम्प लगा पासपोर्ट बरामद हुआ है। महज 33 दिनों के लिए जारी वीजा में उसका नाम राजा और पता लरकाना हिंदू कॉलोनी दर्ज है।
Haryana: The Pakistani national was living in Bahadurgarh since 2013 and also had a PAN card, Aadhar card and a voter ID pic.twitter.com/ic36Pw5u4U
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
संदिग्ध युवक के पास से बरामद पासपोर्ट के अनुसार उसकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1978 की दर्ज है। उसके पास से भारत का आधार कार्ड और पैन कार्ड भी जब्त किया गया है, जिसमें उसकी जन्मतिथि 13 मार्च 1987 लिखी हुई है। पाकिस्तानी नागरिक के पास से एक वोटर आईडी भी मिली है, जिसमें उसका पता राजधानी दिल्ली का छावला इलाके का लिखा हुआ है।
Haryana:Pakistani national Raja arrested from Bahadurgarh yesterday. His passport shows he is a residence of Hindu Colony in Sindh's Larkana pic.twitter.com/emaRmxJzLg
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App