हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 270 पहुंची
गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6 मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 270 तक पहुंच गई। बुलेटिन के तहत राज्य में वायरस से अब तक तीन लोगो की मौत चुकी है।

चंडीगढ़ । हरियाणा में गुरुवार को भी कोरोना के 6 नए केस सामने आए। इसमें अति संवेदनशील एरिया गुरुग्राम में 4 और रोहतक में 2 केस सामने आये हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 162 मरीजों को अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है। प्रदेश में इटली के 14 मरीजों को जोड़कर कुल पॉजिटिव संख्या 270 हो चुकी है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में अब प्रदेश में 105 एक्टिव पॉजिटिव केस ही रह गए हैं। वही प्रदेश में अब तक कोरोना से 3 मौतें हो चुकी हैं। जबकि 162 मरीजों के ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के तहत अब तक 17171 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे गए हैं जिनमे से 15178 की रिपोर्ट आ चुकी है अभी 1738 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
पलवल में राहत
पलवल में स्वास्थ्य विभाग ने नया मरीज नहीं आने पर राहत की सांस ली है। अब जिले में केवल 7 कोरोना पाॅजिटिव केस ही बचे हैं। 34 में 27 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में 816 लोगों के सैंपल भेजे गए जिनमें 722 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी अभी 58 लोगों के सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है 1148 व्यक्ति अभी भी सर्विलांस पर हैं। वहीं 17 नई मोबाइल टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी।