मेवात में डबल हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
तबलीगी जमात से आए लोगों की वजह से मेवात में कोराेना संक्रमित मरीजों की संख्या सीधे डबल हो गई है। पहले चार कोराेना मरीजों की पुष्टि हुई थी और अब इनकी संख्या आठ हो गई है।

X
DharmendraCreated On: 5 April 2020 9:59 AM GMT
हरिभूमि न्यूज. मेवात
मेवात जिले में जमातियों की वजह से कोराेना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक डबल हो गई है। पहले जहां मेवात में केवल चार मरीज कोरोना पॉजिटिव थे वहीं अब इनकी संख्या बढकर दस हो गई है। प्रशासन हर जमाती पर नजर रख रहा है और तमाम एतिहात बरती हुई है। हरियाणा सरकार ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज को स्पेशल कोविड अस्पताल का दर्जा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 4 तब्लीगी जमात के सदस्यों में मिले कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे। ये सभी श्रीलंका के बताए जा रहे हैं। टेस्ट में ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले तीन दिन में आठ केस कोरोना के मेवात में मिल चुकके हैं जिनमें से अकेले सात जमाती हैं। एक ट्रक चालक भी कोरोना पॉजिटिव है। कुछ सैंपल की रिपोर्ट अभी मिलनी बाकी है।
Next Story