Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रयान स्कूल मामले पर हरकत में आई हरियाणा सरकार, जांच के दिए आदेश

सरकार रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई भी करेगी।

रयान स्कूल मामले पर हरकत में आई हरियाणा सरकार, जांच के दिए आदेश
X
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर हरियाणा सरकार भी हरकत में आ गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार ने स्कूल की खामियों पर रिपोर्ट मांगी है। सरकार रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई भी करेगी।

पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की

इसके साथ ही हरियाणा के सीएम ने यह भी साफ किया है कि अगर रिपोर्ट में तथ्य और सच्चाई उजागर नहीं होती है तो किसी भी तरह की जांच के लिए हम तैयार हैं। पीड़ित परिवार ने सीएम से सीबीआई जांच की भी मांग की है।

वीडियो फुटेज में दिखा संदिग्ध कंडक्टर

खट्टर ने यह भी कहा है कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे का फुटैज भी सामने आ गया है। इस वीडियो में कंडक्टर भी दिखाई दे रहा है। इसी आधार पर संदिग्ध कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन से इस जघन्य अपराध की जांच के लिए सात दिनों का समय दिया गया है।

राव नरबीर ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात

इस बीच हरियाणा सरकार के पीडब्ल्यू मंत्री राव नरबीर सिंह ने पीड़ित छात्र के परिजनों से मुलाकात कर संतोषजनक जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि हर मसले के लिए सीबीआइ जांच नहीं होती है। अगर परिवार हमारी जांच से संतुष्ट नहीं होगा तो इस पर आगे विचार किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story