रयान स्कूल मामले पर हरकत में आई हरियाणा सरकार, जांच के दिए आदेश
सरकार रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई भी करेगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Sep 2017 5:09 PM GMT
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर हरियाणा सरकार भी हरकत में आ गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार ने स्कूल की खामियों पर रिपोर्ट मांगी है। सरकार रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई भी करेगी।
पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की
इसके साथ ही हरियाणा के सीएम ने यह भी साफ किया है कि अगर रिपोर्ट में तथ्य और सच्चाई उजागर नहीं होती है तो किसी भी तरह की जांच के लिए हम तैयार हैं। पीड़ित परिवार ने सीएम से सीबीआई जांच की भी मांग की है।
Once we get report, if facts are not clear we are ready for any kind of probe: Haryana CM on demand of high profile probe by victim's family pic.twitter.com/517nnXrlBb
— ANI (@ANI) September 9, 2017
वीडियो फुटेज में दिखा संदिग्ध कंडक्टर
खट्टर ने यह भी कहा है कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे का फुटैज भी सामने आ गया है। इस वीडियो में कंडक्टर भी दिखाई दे रहा है। इसी आधार पर संदिग्ध कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन से इस जघन्य अपराध की जांच के लिए सात दिनों का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें: क्या इसलिए रायन स्कूल में मासूम को मारा था कातिल ने
राव नरबीर ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात
इस बीच हरियाणा सरकार के पीडब्ल्यू मंत्री राव नरबीर सिंह ने पीड़ित छात्र के परिजनों से मुलाकात कर संतोषजनक जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि हर मसले के लिए सीबीआइ जांच नहीं होती है। अगर परिवार हमारी जांच से संतुष्ट नहीं होगा तो इस पर आगे विचार किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story