हरियाणा विधानसभा चुनाव : खर्च का ब्योरा नहीं देने पर इनेलो और सर्वहित पार्टी के प्रत्याशी को नोटिस
दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए आगे होने वाली चुनावी खर्च मिलान बैठक में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।

गढ़ी-सांपला-किलोई से चुनाव लड़ रहे इनेलो के कृष्ण कौशिक और सर्वहित पार्टी के अमित कुमार को खर्च ब्योरा नहीं देने पर नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चुनावी खर्च का मिलान करने के लिए 11 अक्टूबर को विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा खर्च ऑबजर्वर आरए ध्यानी की देखरेख में किया गया।
इस दौरान इनेलो के प्रत्याशी कृष्ण और सर्वहित पार्टी के अभ्यार्थी अमित कुमार ने खर्च का ब्योरा ऑबजर्वर के पास पेश नहीं किया। दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए आगे होने वाली चुनावी खर्च मिलान बैठक में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।
वहीं गढ़ी-सांपला-किलोई के रिटर्निंग अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए 18 अक्तूबर को सुबह 10 बजे छोटूराम तकनीकी संस्थान के वर्कशॉप में ईवीएम द्वारा मॉक पोल किया जाएगा। उन्होंने गढ़ी-सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों को कहा कि वे मॉक पोल के कार्य के दौरान उपस्थित रहें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App