हरियाणा सरकार का पहला बजट पेश, जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया: कैप्टन अभिमन्यु
वित्त मंत्री कैप्टन अभिन्यु ने कहा कि किसी तरह का कोई नया कर लगाने या मौजूदा करों में वृद्धि करने का प्रस्ताव नहीं है।

चंडीगढ़. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार का पहला बजट आज पेश हो रहा है । राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। वित्त मंत्री ने न ही मौजूदा टैक्स की दरों में कोई इजाफा किया है, बल्कि कुछ चीजों पर वैट में कमी की है। उन्होंने कहा, 'किसी तरह का कोई नया कर लगाने या मौजूदा करों में वृद्धि करने का प्रस्ताव नहीं है।' उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा करों के संग्रह में सुधार लाएगी और इसकी खामियों को दूर करेगी।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि बजट में ना दशा है ना दिशा, विकास का नहीं है खाता और कोरा है बहीखाता।
किसानों की जमीन से नहीं होगी छेड़छाड़- चौ. बीरेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा की वित्तीय स्थिति पर दो श्वेत पत्र जारी कर चुके हैं। बजट से पहले जारी हुए इन श्वेत पत्रों के जरिए भाजपा ने प्रदेश की जनता के सामने खजाने की स्थिति साफ कर यह संदेश देने की कोशिश की कि सरकार कुछ कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर है।
हरियाणा विधानसभा में पास हुआ गौसंरक्षण विधेयक, गौहत्या पर मिलेगी दस साल की सजा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App