बल्लभगढ़ के इस गांव में नहीं मनी ईद, जानें क्यों
काली पट्टी बांध लोगों ने अदा की नमाज।

एक तरफ जहां सारे देश में हर कोई ईद के जश्न में सेवइयों की मिठास से मन की कड़वाहटें दूर कर रहा है, तो वहीँ जश्न के इस मौहौल में हरियाणा का एक गांव ऐसा भी है जहां लोग बांह पर काली पट्टी बांध मातम मना रहे हैं।
दरअसल हरियाणा के बल्लभगढ़ का निवासी जुनैद कुछ दिनों पर सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हो कर मारा गया था। जिसके विरोध में जुनैद के परिवारीजन और उसके गांव वाले हाथ में काली पट्टी बाँध हत्यारों के खिलाफ वाजिब कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।
ये है पूरा मामला:
हरियाणा का रहने वाला जुनैद हाफिज़ गुरुवार को ट्रेन से दिल्ली से ईद की खरीददारी कर अपने गांव बल्लभगढ़ लौट रहा था। ट्रेन की बोगी खाली होने पर जुनैद उनका भाई और पड़ोसी सीट पर बैठ गये।
लेकिन आगे जा कर जब भीड़ बढ़ी तो बात मारापीटी और धक्कामुक्की तक पहुँच गयी। इस सब बवाल में ही धक्का लगने पर जुनैद अपना संतुलन खो बैठा और गिर पड़ा।
इसके बाद भीड़ ने सीमा पार करते हुए उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गयी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App