रयान स्कूल केस में आया नया मोड़, ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की हत्या प्रकरण को लेकर स्कूल बस के एक ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Sep 2017 12:40 PM GMT
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की हत्या को लेकर स्कूल बस के एक ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है। उसने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को लेकर बड़ा बयान दिया है। ड्राइवर का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और पुलिस की ओर से उस पर दवाब डाला गया था।
ड्राइवर के मुताबिक उस पर इस बात को स्वीकार के लिए दवाब डाला गया था कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बस की टूल किट का ही हिस्सा था। बता दें कि यह उस बस का ड्राइवर है, जिसका कंडक्टर अशोक हत्या का जुर्म कबूल कर चुका है।
मेल टुडे की खबर के मुताबिक हत्या मामले में बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई थी। उसी दौरान उस पर दवाब डाला गया था। ड्राइवर ने रविवार को मीडिया को बताया कि जैसा कि मैं बस का ड्राइवर था, इसलिए मुझे से भी पूछताछ की गई थी। इसी दौरान मुझ पर दवाब डाला गया।
ये भी पढ़ें:- क्या इसलिए रायन स्कूल में मासूम को मारा था कातिल ने
बता दें कि हत्याकांड में वारदात से बरामद चाकू का अहम रोल है। इसी के आधार पर कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन, ड्राइवर के ताजा दावे के बाद इस मामले में नया मोड़ आ सकता है। मारे गए छात्र के परिजन पहले से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story