आईआईएम रोहतक में नई पुलिस चौकी शुरू, हरिओम बने चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी आईआईएम (IIM Rohtak) का प्रभारी उप निरीक्षक हरिओम (Hariom) को लगाया गया है। पुलिस चौकी थाना शिवाजी काॅलोनी (Shivaj Colony Police Station) के अंतर्गत कार्य करेगी। चौकी का मुंशी सिपाही पवन को लगाया गया है। इसके अलावा चौकी में कई अनुसंधान अधिकारियों व अन्य पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है।

आईआईएम रोहतक परिसर (IIM Rohtak Campus) में शनिवार को नई पुलिस चौकी (New Police Post) की शुरुआत हुई। एसपी राहुल शर्मा व आईआईएम रोहतक के एमडी धीरज पी शर्मा (Dhiraj P Sharma) की उपस्थिति में पुलिस चौकी को विधिवत रूप से शुरू किया गया। इस अवसर पर डीएसपी यातायात सज्जन कुमार, डीएसपी मुख्यालय गोरखपाल, थाना शिवाजी काॅलोनी निरीक्षक दिलबाग सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। आईआईएम पुलिस चौकी आईआईएम परिसर के अंदर स्थित है। चौकी थाना के अंतर्गत कार्य करेगी।
एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा आमजन को बेहतर पुलिस व्यवस्था व पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई पुलिस चौकी शुरू की गई है। जिसमें आमजन अपनी शिकायतों को आसानी व सुगमता के साथ दर्ज करा सकते हैं। आमजन को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पुलिस भी पहले से कहीं अधिक प्रभावी रूप से अपने इलाके में कानून व्यवस्था स्थिति कायम रख सकती है, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाने में भी मद्द मिलेगी।
पुलिस चौकी आईआईएम का प्रभारी उप निरीक्षक हरिओम को लगाया गया है। पुलिस चौकी थाना शिवाजी काॅलोनी के अंतर्गत कार्य करेगी। चौकी का मुंशी सिपाही पवन को लगाया गया है। इसके अलावा चौकी में कई अनुसंधान अधिकारियों व अन्य पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है।
पुलिस चौकी का कार्यक्षेत्र
पुलिस चौकी में व सुनारियां, बालंद, रिटौली व कबूलपुर के साथ-साथ सुनारियां पुलिस कॉम्पलेक्स, जेल परिसर, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल व आईआईएम परिसर को शामिल किया गया है। शनिवार से इन इलाकों में रहने वाले व्यक्ति अपनी शिकायत पुलिस चौकी आईआईएम में दर्ज करा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App