रेवाड़ी गैंगरेप केस: महिला आयोग की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हरियाणा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
रेवाड़ी गैंगरेप केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की तथ्य-खोजने वाली टीम ने हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। महिला आयोग की टीम ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने में हरियाणा पुलिस ने देरी की थी।

रेवाड़ी गैंगरेप केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। महिला आयोग की टीम ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने में हरियाणा पुलिस ने देरी की थी।
टीम ने आगे बताया कि सुबह 3.30 बजे शून्य प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन बाद में इसे शाम को 7.15 स्थानांतरित कर दिया गया था। महिला आयोग की टीम ने ये भी आरोप अलगाया कि गैंगरेप की घटना के बाद क्राइम सीन को सील नहीं किया गया था।
Rewari gangrape case: NCW's fact-finding team states, 'there was delay on the part of state police in taking prompt action. Zero FIR lodged at 3.30am on 13Sep but FIR transferred at 7.15pm. The scene of the crime wasn't sealed. Parents suspect the involvement of 10-12 people."
— ANI (@ANI) September 20, 2018
फैक्ट फाइंडिंग टीम को पीड़िता लड़की के माता पिता ने बताया कि करीब 10-12 लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने द्वारका में रखी एक्सपो सेंटर की नींव, बैंकों के विलय को बताया साहसिक कदम
आपको बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी में एक 19 साल की लड़की से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस मामले में एक एसआईटी टीम बनाई थी।
एसआईटी टीम ने कई लोगों से पूछताछ करने के बाद घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी सेना का जवान बताया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App