नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है हरियाणा: अनिल विज
इस बार का राष्ट्रीय खेल गोवा में होना था।

चंडीगढ़. राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि खेल विभाग आगामी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने के लिए पूर्णत: तैयार है और इसकी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सरकार ने सैद्घांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने इन खेलों की सफलता व प्रदेश हित में तथाकथित ओलंपिक संघों को अपनी गुटबाजी समाप्त कर भारतीय ओलंपिक संघ के नियमानुसार नया चुनाव करवाने की भी अपील की।
इसे भी पढ़ें- जाट आरक्षण विधेयक को हरियाणा कैबिनेट से मंजूरी
खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार यहां हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ ने हरियाणा को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की पेशकश की है,जिसका आयोजन करने में हमारी सरकार पूरी तरह सक्षम है।
इसे भी पढ़ें- भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम खट्टर, "मैं निर्णय लेने में कठोर"
विज ने कहा कि इस संबंध में हमारी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने केन्द्र सरकार के खेल विभाग व भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर ली है, जिस पर अंतिम निर्णय शीघ्र लिया जाएगा ताकि प्रदेश को मिले इस सुअवसर का लाभ उठाया जा सके। इस बार यह खेल गोवा में होने थे परन्तु किन्हीं कारणों से गोवा में इन खेलों के आयोजन पर संशय उत्पन्न हो गया है। इसी कारण भारतीय ओलंपिक संघ ने हरियाणा में खेलों के लिए तैयार माहौल का लाभ उठाने के लिए हरियाणा को यह पेशकश की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App