हरियाणा के इस गांव में हर रोज लाउडस्पीकर पर गाया जाएगा राष्ट्रगान, बना देश का दूसरा गांव
तेलंगाना के बाद हरियाणा में भी अब राष्ट्रगान को लेकर बड़ा फैसला किया है।

तेलंगाना के बाद हरियाणा में भी अब राष्ट्रगान को लेकर बड़ा फैसला किया है। हरियाणा के भनकपुर गांव ने फैसला किया है कि अब गांव में हर रोज लाउडस्पीकर से राष्ट्रगान गाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि भनकपुर गांव फरीदाबाद जिले में आता है और ये जाट बहुल गांव है। इससे पहले तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव ये यह फैसला लिया था।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में तीन तलाक बिल: क्या है ये सेलेक्ट कमिटी और कैसे करती है काम
बता दें कि फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव देश का ऐसा दूसरा गांव बन गया है। जहां हर रोज राष्ट्रगान गाया जाएगा। राज्य सरकार ने एक प्रेस रिलीज कर यह आदेश दिया है।
प्रेस रिलीज के मुताबिक, भनकपुर गांव के सरपंच सचिन ने जम्मीकुंटा गांव की यह पहल टीवी पर देखी थी और इसे अपने गांव में लागू करने के लिए प्रेरित हुए थे।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में तीन तलाक बिल: क्या है ये सेलेक्ट कमिटी और कैसे करती है काम
इस पहल पर आया इतना खर्च
भनकपुर गांव की पंचायत ने 22 सीसीटीवी कैमरे और 20 लाउडस्पीकर लगाने पर करीब आठ लाख रुपए खर्च किए हैं और गांव के सरपंच के घर पर कंट्रोल रूम बनाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App