हरियाणा: पलवल में आतंकी हाफिज सईद के पैसों से बनी मस्जिद, NIA की जांच में हुआ खुलासा
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में कहा गया है कि पलवल में स्थित एक मस्जिद के निर्माण के लिए मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के लाहौर स्थित एनजीओ फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन ने फंडिंग की थी।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में कहा गया है कि पलवल में एक मस्जिद के निर्माण के लिए मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान में लाहौर स्थित एनजीओ फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन ने फंडिंग की थी।
यह मस्जिद हरियाणा में पलवल जिले के उत्तावर गांव में है। इस मस्जिद का नाम खुलाफा-ए-रशीदीन है। बता दें कि ग्राम प्रधान ने इस रिपोर्ट को नकारा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले की के जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- AMU विवाद : 3 कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छात्रों ने दिखाए पोस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान, सलीम और सज्जाद अब्दुल वानी इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
कुछ समय के बाद एजेंसी ने मस्जिद में तलाशी ली। एजेंसी ने यहां खातों की जांच की और दान और दूसरी चीजों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App