Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिरयाणा : 7 दिनों के अंदर लग सकती है आचार संहिता, चुनाव के लिए प्रशासन तैयार

2019 विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। हरियाणा में प्रशासन अगले सात दिनों में कभी भी आदर्श आचार संहित लगा सकता है। जानकारी के अनुसार 2 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। जल्द ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा।

7 दिनों में आचार सहिता संभावित, चुनाव के लिए प्रशासनिक अमला तैयार
X
Moral Code of Conduct is Expected within 7 days, Administrative staff ready for the Elections

2019 विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। हरियाणा में प्रशासन अगले सात दिनों में कभी भी आदर्श आचार संहित लगा सकता है। जानकारी के अनुसार 2 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। जल्द ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा।

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विधानसभा चुनाव में खर्च के ब्योरे पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है। कुल बूथों के 10 प्रतिशत बूथों की वेब कास्टिंग कराने के आदेश भी दिए गए हैं।

हरियाण मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा और हरियाणा निर्वाचन आयोग को अपनी तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है। संदीप सक्सेना की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा करने आई 4 सदसीय टीम रिपोर्ट का विश्लेषण करके अपना फीडबैक व रिपोर्ट मुख्य चुनाव आयोग को सौंपेगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विधानसभा चुनाव के लिए राज्य नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर मीटिंग का शेडयूल तैयार कर लिया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बैठकेंं की जाएंगी। पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में 268 नाकों का प्रबंध किया जाएगा।

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार महिला मतदाताओं एवं महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों में मतदान के लिए जागरूता फैलाने के लिए अभियान भी चालाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग से भी अभियान चलाया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story