Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फ्लिपकार्ड के डिलीवरी बॉय से 84 हजार लुटे

गांव कोसली निवासी मंजीत पुत्र दुर्गाप्रसाद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि मंगलवार की सुबह उसके साथ लूट हुई है।

Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों का बेखौफ आतंक, कांस्टेबल की बाइक लेकर हुए फुर्र
X
लूट का मामला( प्रतीकात्मक फोटो)

गांव कोसली निवासी मंजीत पुत्र दुर्गाप्रसाद ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत बताया कि वह फ्लिपकार्ट की फ्रैंचाईजी के कार्यालय में बतौर डिलीवरी बॉय काम कर रहा है। मंगलवार की सुबह वह बीते दिन बाजार से एकत्रित की गई डिलवरी की राशि 84800 रुपए लेकर अपनी दुकान से धनिया मोड स्थित फ्लिपकार्ट की फ्रैंचाईजी ऑफिस में जा रहा था।

इसी दौरान धारौली रोड़ पर शिव मंदिर से थोड़ा आगे नहर के पास पहुंचा तो बगैर नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और फिर उसे खींचकर नहर की पगडंडी पर ले गए। एक बदमाश ने पीछे से उसके सिर पर बोतल मार कर घायल कर दिया और उसकी जेब से 84800 रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए। बदमाश आपस में एक युवक को मिक्का कह रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


और पढ़ें
Next Story