फ्लिपकार्ड के डिलीवरी बॉय से 84 हजार लुटे
गांव कोसली निवासी मंजीत पुत्र दुर्गाप्रसाद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि मंगलवार की सुबह उसके साथ लूट हुई है।

X
Haribhoomi TeamCreated On: 22 Jan 2020 2:02 AM GMT
गांव कोसली निवासी मंजीत पुत्र दुर्गाप्रसाद ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत बताया कि वह फ्लिपकार्ट की फ्रैंचाईजी के कार्यालय में बतौर डिलीवरी बॉय काम कर रहा है। मंगलवार की सुबह वह बीते दिन बाजार से एकत्रित की गई डिलवरी की राशि 84800 रुपए लेकर अपनी दुकान से धनिया मोड स्थित फ्लिपकार्ट की फ्रैंचाईजी ऑफिस में जा रहा था।
इसी दौरान धारौली रोड़ पर शिव मंदिर से थोड़ा आगे नहर के पास पहुंचा तो बगैर नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और फिर उसे खींचकर नहर की पगडंडी पर ले गए। एक बदमाश ने पीछे से उसके सिर पर बोतल मार कर घायल कर दिया और उसकी जेब से 84800 रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए। बदमाश आपस में एक युवक को मिक्का कह रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story