नरेला और मंगोलपुरी में बदमाशों ने तीन लोगों को मारे चाकू
मंगोलपुरी थाना इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने अरूण (30) को चाकू मार दिये। वहीं, नरेला थाना इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान बदमाशों ने पवन व प्रदीप को चाकू मारकर घायल कर दिया।

दिल्ली के नरेला व मंगोलपुरी इलाके में तीन लोगों को चाकू मारने का मामला सामने आया है। मंगोलपुरी थाना इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने अरूण (30) को चाकू मार दिये। वहीं, नरेला थाना इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान बदमाशों ने पवन व प्रदीप को चाकू मारकर घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अरूण, एस ब्लॉक मंगोलपुरी में सपरिवार रहता है। देर रात करीब 11.30 बजे अरूण काम पर से घर लौट रहा था।
जैसे ही वह मंगोलपुरी बी ब्लॉक पहुंचा, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं, नरेला इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान बदमाशों ने पवन व प्रदीप को चाकू मार दिये। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App