हरियाणा में ''कठुआ कांड'', मंदिर परिसर में नाबालिग बच्ची से दरिदों ने गैंगरेप कर की हत्या की कोशिश
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए नाबालिग से गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला हरियाणा से आया है। यहां यमुनानगर में 13 साल की लड़की से चार दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया फिर पीड़िता का सिर दीवार से लड़ाकर उसे मारने की कशिश की।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए नाबालिग से गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला हरियाणा से आया है। यहां यमुनानगर में 13 साल की लड़की से चार दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया फिर पीड़िता का सिर दीवार से लड़ाकर उसे मारने की कशिश की।
फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के सिर पर गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें- जेसिका लाल हत्याकांड: बहन सबरीना ने कहा- 'मैंने जेसिका के हत्यारे को माफ कर दिया'
A minor girl was allegedly kidnapped & raped by 4 men in #Haryana's Yamunanagar. Relative says, 'she is traumatised. We want justice for her' Police SHO, Shela says, 'Medical test of the victim has been done, we have registered the case & investigation is underway.' pic.twitter.com/7Qf3eB2IdQ
— ANI (@ANI) April 22, 2018
मामले को लेकर एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है । साथ ही आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'जींस पहनकर लड़कों को रिझाती हैं लड़कियां, मोबाइल है भागने में मददगार'
क्या है मामला
मामला यमुनानगर के जठलाना कस्बे का है। पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, वारदात के वक्त उसके माता-पिता घर में नहीं थे। सिर्फ उसके भाई-बहन थे, जे कि सो रहे थे।
इसी दौरान कुछ बदमाश घर में घुसे और सो रही 13 साल की लड़की का अपहरण कर उसे एक मंदिर परिसर में ले गए। पीड़िता ने बताया कि मंदिर परिसर में 2 युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया, वहीं अन्य दो बदमाश ये सब होता देखते रहे।
वारदात के बाद जाते समय आरोपियों ने पीड़िता के सिर को दीवार पर जोर से पटका, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता को जब होश आया तो वह जैसे-तैसे कर अपने घर पहुंची और घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई।
इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App