मौसम की जानकरी: हरियाणा के कई जिलों में बारिश बनी मुसीबत, फसलों को नुकसान की संभावना
मौसम की जानकरी (Mausam Ki Jankari): हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से किसान परेशान हो गए हैं, जिसके चलते फसलों पर भी असर पड़ने की संभावना है।

मौसम की जानकरी: हरियाणा ही नहीं दिल्ली के आस पास के इलाकों में बारिश लोगों को लिए राहत की खबर लेकर आई लेकिन वहीं किसानों के लिए मुसीबत बन गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुंडरी में बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। बीती रात को भारी बारिश की वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
यहां निचले इलाकों में पानी भरा और गेहूं की बुवाई पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है। जिससे किसानों के भी चेहरे मुरझाए हुए हैं। वहीं नूह जिले के इमाम नगर गांव में बिजली कड़कने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गन्नौर इलाके की बात करें तो यहां भी आज सुबह से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। तेज हवाओं के चलने से फसलों को भी नुकसान होने की संभावना है। हवा और तेज बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।