Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मौसम की जानकारी : हरियाणा में बूंदाबांदी, दो दिन बाद पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

मौसम की जानकारी : हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार, 9 जनवरी को घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम की जानकरी: उत्तर भारत में लोगों को ठंड से राहत, 13-14 जनवरी को इन राज्यों में बारिस की संभावना
X
मौसम की जानकारी

मौसम की जानकारी : हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई , जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक था । मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी को घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान 10.2, 10 और 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया है।

वहीं अगले 24 घंटें के दौरान में हिमालय भागों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल रहीं है। जिससे राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उच्चतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा संभावना जाहिर की है कि अभी मौसम साफ होने के साथ धुप तो निकल आई है, लेकिन अगले दों दिनों में मौसम फिर से बदल सकता है। जिससे मध्यम बारिश के साथ ठंड भी बढ़ सकती है।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story