मानेसर जमीन घोटाला मामला: दस्तावेजों की जांच के बाद अगली सुनवाई 31 मई को
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) प्लॉट आवंटन मामले और मानेसर जमीन घोटाला के मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला में CBI स्पेशल कोर्ट पहुंचे।

एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) प्लॉट आवंटन मामले और मानेसर जमीन घोटाला के मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला में CBI स्पेशल कोर्ट पहुंचे।
बीएस हुड्डा और मोतीलाल वोरा के वकील एसपीएस परमार ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा दस्तावेज पेश की गई है। हम जांच करेंगे कि क्या दस्तावेज पर्याप्त हैं या नहीं। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही 31 मई को की जाएगी।
Associated Journals Ltd (AJL) plot allotment case: SPS Parmar, lawyer for BS Hooda & Motilal Vora, says, "Documents have been supplied by the prosecution & we will examine if documents are sufficient or deficient then further proceedings will take place on 31 May." pic.twitter.com/r3kTva4PtV
— ANI (@ANI) April 3, 2019
बता दें कि गुरुग्राम-मानेसर इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप की जमीन हड़पने के आरोप में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर चार्जशीट दायर किया था। मानेसर इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप भूमि अधिग्रहण घोटाले में 33 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App