Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गुरुग्राम: सेक्टर 102 मे बनने जा रहा है शानदार मॉल, लक्जीरियस शॉपिंग के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

गुरुग्राम की अग्रणी रीयल एस्टेट कंपनियों में से एक जेएमएस बिल्डटेक ने सफलतापूर्वक मरीन स्क्वायर का शुभारंभ किया। जो सेक्टर 102 में स्थित है तथा इस प्रोजेक्ट में लक्जीरियस शॉपिंग का भी अनुभव मिलेगा।

गुरुग्राम: सेक्टर 102 मे बनने जा रहा है शानदार मॉल, लक्जीरियस शॉपिंग के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
X

गुरुग्राम की अग्रणी रीयल एस्टेट कंपनियों में से एक जेएमएस बिल्डटेक ने सफलतापूर्वक मरीन स्क्वायर का शुभारंभ किया। जो सेक्टर 102 में स्थित है तथा इस प्रोजेक्ट में लक्जीरियस शॉपिंग का भी अनुभव मिलेगा।

बहुतायत की भावना और भूमध्यसागरीय के स्पर्श से प्रेरित होकर मरीन स्क्वायर को बनाया गया है जिसमें लोग को साड़ी सुख-साधन की सुविधा एक ही जगह मल्टी-ब्रैंड फूड कोर्ट, मल्टीप्लेक्स रेस्तरां, मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर, कैफ़े और नुक्कड़ का स्वादिष्ट स्वच्छ व्यंजन, इत्यादि जैसी दुकानें है।

इस प्रोजेक्ट में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी उपकरण भी लगाये गये है। साथ ही, सभी मूलभूत आवश्यकताओं की सुविधा 24X7 मौजूद रहेंगी। इस परियोजना को 75 मीटर की चौड़ी सड़क पर निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए रूपए 200 करोड़ का निवेश किया।

साथ ही, इसमें मेंटेनेंस के लिए कम पैसे देने होगे। मरीन स्क्वायर में ग्राउंड फ्लोर एवं दोनों और फ्लोर पर दुगनी उचाई में ख़ुदरी दुकानें मौजूद होगी। यह परियोजना गुरुग्राम के आगमी गंतव्य में स्तिथ होने की वजह से आकर्षण का केंद्र बन गया है।

जेएमएस बिल्डटेक के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि इस परियोजना को शुरू करने का हमारा मकसद हमारे ग्राहकों को एक आरामदायक और बेहतरीन जीवनशैली प्रदान करना है। साथ ही, इस प्रोजेक्ट की ख़ास बात यह है कि इसमें जरूरत की सारी सुविधायें मौजूद होगी। यह परियोजना 2022 में पूर्ण तैयार हो जायेंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story